Ratlam News: रतलाम में आज होगा गणेश मूर्ति विसर्जन चल समारोह, पुलिस ड्रोन व ऊंची बिल्डिंगों से रखेगी नजर
Ratlam News: रतलाम में अनंत चतुर्दशी पर शनिवार की सुबह गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए चल समारोह निकाले जाएंगे तो रात को अखाड़ों के साथ झांकियां निकाली जाएंगी। सुबह से शाम तक निकलने वाले चल समारोहों पर ड्रोन कैमरों व ऊंची बिल्डिंग से पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस ने 7 कैमरों के साथ 10 और कैमरे नजर रखने के लिए हायर किए हैं। 20 से ज्यादा ऊंची बिल्डिंगों से भी दिन में नजर रखी जाएगी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि शहर के 11 संवेदनशील क्षेत्र में 1-1 अस्थायी चौकी बनाई गई थी और 4-4 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। किसी भी क्षेत्र में कोई दिक्कत आती है तो तत्काल इन चौकियों से बल भेज दिया जाएगा।
वहीं पुलिस की मौजूदगी हर क्षेत्र में नजर आएगी। इसके लिए हर क्षेत्र में चौकियों के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। शहर में 20 स्थानों पर गणेशजी की बड़ी मूर्तियां विराजित की गई हैं। इन स्थानों से निकलने वाले विसर्जन चल समारोह में 8 से 10 पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। टीआई से लेकर ऊपर के अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए एसपी कार्यालय के कंट्रोल रूम से नजर रहेगी। जहां कैमरे खराब थे उन्हें सुधरवा दिया गया है। विसर्जन स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। वहीं जल स्त्रोत के पास जाने वालों को रोका जाएगा। एसडीईआरएफ की टीम पूरे समय मौजूद रहेगी। आज रानीजी के मंदिर से शहर सराय तक। शहर सराय से सिविक सेंटर तक क्षेत्र नो-व्हीकल जोन रहेंगे।
ये रहेगा झांकियों का रूट
झांकियों एवं अखाड़ों का चल समारोह शनिवार रात 8 बजे लोकेंद्र टॉकीज से शुरू होगा। जो शहर सराय, रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, डालु मोदी बाजार, कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्री पुल होते हुए कालिका माता मंदिर के पास झाली तालाब पहुंचेगा। चल समारोह व झांकी के दौरान उस रूट पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।