{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 अपने वादे को पूर्ण करना मध्यप्रदेश शासन की कार्यशैली- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप

 कॉलेज में  6 करोड़ 40 लाख की लागत के 20 कक्षों का लोकार्पण 
 
 

रतलाम 6 दिसंबर (इ खबर टुडे)।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए हर वादे को पूर्ण करना मध्य प्रदेश सरकार की कार्यशैली है, मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसमें मुख्यमंत्री और श्रम विभाग के प्रयासों से विगत 2 वर्ष में उद्योगपतियों की रुकी हुई सब्सिडी राशि को जारी कर दिया है। लाडली बहना योजना, भावांतर भुगतान, मुआवजा राशि आदि किसानों को मिलना प्रारंभ किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि जारी की जा रही है, शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शिक्षा मंत्री रहने के कार्यकाल में ही नई शिक्षा नीति लागू की गई जिससे स्कूल और कॉलेज में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।  प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज आफ आर्ट्स एंड साइंस में एग्रीकल्चर विषय के साथ स्नातक का अध्ययन प्रारंभ करने के लिए कार्य प्रारंभ करेंगे। 

 यह बात कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मध्य प्रदेश शासन चैतन्य काश्यप ने कार्यक्रम में कहीं। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय वाग्देवी भवन रतलाम में प्रथम एवं द्वितीय तल पर 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बने 20 कक्षों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति  विनोद करमचंदानी तथा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य वाय के मिश्र,राजेंद्र लुनेरा, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, महेंद्र नाहर, जिला महामंत्री जयवंत कोठारी कोषाध्यक्ष पवन सोमानी जिला मंत्री अनुज शर्मा, उपाध्यक्ष विप्लव जैन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केविनोद सिरोही, गोविंद काकानी, अश्विनी शर्मा,  भगत सिंह भदोरिया, हार्दिक मेहता आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नया भवन मिलना गौरव का विषय है , मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में  शिक्षा  के साथ ही खेल और अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति हुई है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्षविनोद करमचंदानी ने कहा कि भवन के संचालन हेतु 46 लाख रुपए का फर्नीचर भी प्राप्त किया गया है , उन्होंने नए तीन मंजिला भवन के लिए 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य की मांग रखी। श्री करमचंदानी ने कहा कि कॉलेज के लिए एक लॉन टेनिस ग्राउंड की भी आवश्यकता है और रतलाम जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना का सपना पूरा हो। कार्यक्रम मे कॉलेज के प्रोफेसर तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।