{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेने निरस्‍त जबकि मुम्‍बई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

 
 

रतलाम, 30 अगस्‍त (इ खबर टुडे)। उत्‍तर रेलवे जम्‍मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में ट्रैफिक सस्‍पेंड होने के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें फिर से  निरस्‍त की गई है। वही मुम्‍बई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित किये गए है। 

भारी बारिश के कारण  निरस्‍त की  गई  ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

31 अगस्‍त, 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस

31 अगस्‍त, 2025 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12478 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्‍सप्रेस

31 अगस्‍त, 2025 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस

31 अगस्‍त, 2025 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा  एक्‍सप्रेस

 
मुम्‍बई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित


 यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर मुम्‍बई सेंट्रल से इंदौर के मध्‍य चलने वाली 09085/09086 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित किए  जा रहे है।

गाड़ी संख्‍या 09085 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 अगस्‍त, 2025 को निर्धारित था,  12 सितम्‍बर, 2025 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09086 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 30 अगस्‍त, 2025 निर्धारित था, 13 सितम्‍बर, 2025 तक इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।

यह ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, कोच कंपोजिशन, दिन एवं ठहराव के साथ ही चलेगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

02 सितम्‍बर को इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस रीशेड्यूल

  दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर चौथी लाइन के कनेक्टिविटी के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की एक ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।

इस बदलाव के तहत 02 सितम्‍बर, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस का समय रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन अब अपने निर्धारित प्रस्‍थान समय 15:00 बजे के बजाय 06:30 घंटे की देरी से चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं । ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।