{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Death Threat : पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला,जांच शुरु

 

रतलाम,02 अप्रैल {इ खबरटुडे}। प्रदेश को पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर जानसे मारने की धमकी दी गई है। श्री कोठारी की रिपोटर् पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर शाम 5.29 पर मोबाइल न. 9197233998 नम्बर से एक धमकी भरा मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा गया था कि "घर से बाहर नही निकले कोठारी जी,जीवन समा्प्त करदिया जाएगा। प्रणाम।" व्हाट्सएप पर धमकी भरा सन्देश मिलने के बाद श्री कोठारी ने इस बात की सूचना माणकचौक पुलिस को दी।

श्री कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकरियों का दावा है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा।