{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / पांच वर्षीय बच्चे को लगा करंट, हुई मौत ,पुलिस ने किया मामला दर्ज 

 
 

रतलाम 28 सितंबर (इ खबर टुडे)। शहर के अर्जुन नगर क्षेत्र में देर शाम एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को करंट लग गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी चौकी क्षैत्र स्थित अर्जुन नगर में देर शाम को खेलते  हुए गरबा पांडाल के पाइप से मोहम्मद हसन पिता अजहर शाह 5 वर्षीय को करंट गया, जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही आसपास के लोग एवं परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्रारम्भिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने दो बत्ती थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, आई ए थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित कई पुलिसकर्मी जिला अस्पताल  पहुंच गए। फिलहाल मामले में पुलिस ने मृग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वही शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।