{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम सूची जारी होने से 7 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करे

 
 

रतलाम, 23 अगस्त (इ खबर टुडे)। पिपलौदा अंतर्गत कुल 52 केंद्रों पर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये थे। चयन सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर सात दिन के अंदर चयन पोर्टल से ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। 

महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया एवं सहायक संचालक (प्रभारी परियोजना अधिकारी) श्रीमती भारती डांगी ने बताया कि परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कुल 52 केन्द्रो के रिक्त पदों के विरूद्ध परियोजना पिपलौदा अंतर्गत नगर परिषद के 3 केन्द्रो एवं पिपलौदा ग्रामीण हेतु 49 केन्द्रो के पदो के विरूद्ध अनंतिम पदक्रम सूची एम पी ऑनलाईन के चयन पोर्टल पर जारी की जा चुंकी है। 

चयन सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रतीत होती हो तो अनंतिम चयन सूची जारी होने से 7 दिन के अंदर एम पी ऑनलाईन चयन पोर्टल से आवेदनकर्ता के आवेदन क्रमांक का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से ऑनलाईन आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। आपत्ति ऑनलाईन निर्धारित समयावधि में दर्ज आवेदनकर्ता के द्वारा ही की जा सकेगी। आपत्ति ऑफलाईन मान्य नहीं होगी।