{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से बची एक महिला यात्री की जान

 
 

रतलाम,25 दिसंबर (इ खबर टुडे ) ।  यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन रतलाम के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रेलवे सुरक्षा बल की सूझबूझ एवं साहस से एक महिला यात्री की जान बचाई गई।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी संख्या 04002 नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल के रतलाम स्टेशन  से प्रस्थान करने लगी, उसी दौरान एक महिला यात्री द्वारा स्लीपर कोच S-3 में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया गया। ट्रेन की गति बढ़ने पर महिला यात्री कोच के दरवाजे पर लगे हैंडिल से लटकती हुई नीचे घसीटती हुई दिखाई दी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल चंद्रकांत तिवारी ने अत्यंत साहस, निडरता एवं त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला यात्री का हाथ ट्रेन के हैंडिल से छुड़वाया। उसी समय हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ द्वारा तत्परता से महिला यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले बाहर खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। ऑन ड्यूटी उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर द्वारा महिला यात्री को सहानुभूति पूर्वक समझाइश दी गई तथा चलती गाड़ी में न चढ़ने के लिए जागरूक किया गया, क्योंकि इससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

इस घटना में महिला यात्री पूर्णतः स्वस्थ एवं सुरक्षित है तथा उसने अपनी जान बचाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल/रतलाम का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ एवं चंद्रकांत तिवारी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं सटीक निर्णय के कारण एक अनमोल जीवन की रक्षा संभव हो सकी। यह कार्य “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के अंतर्गत अत्यंत सराहनीय है। चलती गाड़ी में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें  इससे न केवल आपकी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।