जमीन की रजिस्ट्री एवं सस्ती एलईडी टीवी दिलाने के नाम पर 01 करोड़ 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार
रतलाम,20 अप्रैल (इ खबर टुडे)। जमीन की रजिस्ट्री और सस्ते एलईडी टीवी दिलाने के नाम पर नागदा निवासी व्यक्ति के साथ एक करोड़ चौदह लाख रु की धोखाधड़ी करने वाले बड़ावदा निवासी पिता पुत्र को बड़ावदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी के इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 01 अप्रैल को फरियादी आदित्य पिता दिलीप छिपानी निवासी नागदा जिला उज्जैन द्वारा थाना बड़ावदा पर शिकायत कर बताया कि अनावेदकों मयूर बाफना, प्रदीप बाफना, शालिनी बाफना एवं मोहित संचेती द्वारा जमीन की रजिस्ट्री एवं सस्ती एलईडी टीवी दिलाने के नाम पर 01 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपए लेकर न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई न ही कोई टीवी उपलब्ध करवाई। जो जमीन फरियादी को बताई गई थी वह पूर्व से ही कई लोगों को बेची गई है। आवेदकों द्वारा फर्जी एग्रीमेंट कर षडयंत्र पूर्वक रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी की गई है ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़ावदा पर आरोपियों प्रदीप पिता कोमलसिंह बाफना, मयूर उर्फ निशीथ पिता प्रदीप बाफना निवासी बड़ावदा, मोहित पिता पवन संचेती निवासी इंदौर, एवं शालिनी पति प्रदीप बाफना के विरुद्ध थाना बड़वदा में धारा 340(2),318(4),336,338 भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में बड़ावदा थाना प्रभारी तूर सिंह डाबर के नेतृत्व में थाना बड़ावदा से गठित टीम द्वारा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक विवेचना कर विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीगणों में से 1.प्रदीप बाफना 2. मयूर उर्फ निशिथ बाफना निवासी बड़ावदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। प्रकरण के अन्य दो आरोपीगणों शालिनी बाफना नि. बड़ावदि एवं मोहित संचेती निवासी इंदौर के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सराहनीय भूमिका
धोखाधड़ी के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक तूर सिंह डाबर थाना प्रभारी बड़ावदा, उनि जगदीश चंद कुमावत, आदि की सराहनीय भूमिका रही।