{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान हो-कलेक्टर

 कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने रतलाम मण्डी का निरीक्षण किया
 
 

रतलाम 24 अक्टूबर(इ खबर टुडे ) कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने रतलाम मंडी में भावांतर भुगतान योजनांतर्गत खरीदी प्रारंभ के अवसर पर मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

कलेक्टर ने मंडी सचिव एवं एसडीएम को निर्देश दिये कि खरीदी का भुगतान तत्काल हो इसके लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों और उनके नोडल अधिकारियों के सीधे संपर्क में रहकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करवायें। बैंकर्स की सूची मंडी कार्यालय में चस्पा कर दे, जिससे उनसे सीधे संपर्क किया जा सके।

 

  बैंकों के माध्यम से भावान्तर योजना अंतर्गत किसानों को होने वाले लेन-देन को बिना किसी देरी के और प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाया जाए। नोडल अधिकारी खरीदी की सतत मॉनिटरिंग करे। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।