{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: आधुनिक कृषि यंत्रों के लिए किसान करें आवेदन 10 सितंबर तक, देखें विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि

 

Ratlam News: नरवाई प्रबंधन व फसल अवशेषों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को शासन की ओर से आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इनमें हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मल्चर, स्लेशर और बेलर जैसे यंत्र शामिल हैं। इच्छुक 10 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रोत्साहन योजना के 25 तक करें आवेदन

प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में योजना का लाभ लेने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के 8 तक आवेदन

वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिले के सभी 3 विकासखंड के 5-5 सर्वोत्तम किसान और जिलास्तर पर विभिन्न इंटरप्राइजेस कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक श्रेणी में 1-1 पुरस्कार दिए जाएंगे। 8 सितंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। परियोजना संचालक 'आत्मा' डॉ. यतिनकुमार मेहता ने अधिकाधिक आवेदन करने का आग्रह किया।

छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

रतलाम भारतीय डाक विभाग फिलेटली छात्रवृत्ति योजना "दीन दयाल स्पर्श योजना" 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा छठी से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। 6 हजार रुपए एक वर्ष के लिए होंगे। जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost gov.in से ले सकते हैं।