हाट की चौकी के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और जन सहयोग से लगे 8 सीसीटीवी कैमरे
रतलाम, 22 नवम्बर (इ खबर टुडे)। बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए रतलाम पुलिस और क्षेत्र की जनता एक साथ आगे आए है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के मार्गदर्शन में हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और जनसहयोग से हाट की चौकी के संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 8 मेगापिक्सल के 8 आईपी सीसीटीवी कैमरे का सेटअप इंस्टॉल किए है।
इनके अलावा इसी क्षेत्र में मुख्य सड़क और हाट रोड़ मुख्य चौराहे पर सरकारी हाई डेफिनेशन कैमरे लगे है जो नाइट विजन है और 100 मीटर तक की रेंज को क्लियर पारित कर सकता है। क्षेत्र के गली मोहल्ले में जनसहयोग से लगे इन 8 कैमरों से बड़े से लेकर छोटे अपराधों पर श्कमिकंजा कंसने में पुलिस को मदद मिलेगी। पुलिस और जन सहयोग के इस कार्य की क्षेत्र के चौराहों पर चर्चा है। 8 मेगापिक्सल इन आईपी कैमरों को इंस्टॉल करने में तकरीबन ढाई लाख से तीन लाख रुपए तक का खर्च आया है।
इन क्षेत्रों में हुए कैमरे इंस्टॉल
अपराधों की रोकथाम के लिए हाट की चौकी के सुभाष नगर चौराहा संतोषी माता मंदिर रोड मरी माता मंदिर रोड और हार्ट की चौकी में रोड सहित अन्य क्षेत्रों में इन कैमरा को इंस्टॉल किए गए हैं। ताकि अपराधों की बारीकी को गंभीरता से जांचा जाएं।
जनता के इस कदम की हो रही प्रशंसा
हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया कि जनता के सहयोग से संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने की शुरुआत हुई है। अब असामाजिक तत्वों और अपराधिक किस्म के लोगों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। जनता की तरफ से यह एक बेहतरीन कदम है। कुछ ओर क्षेत्रों में भी कमरे लगना बाकी है जिन्हें सहयोग से इंस्टॉल करवाया जाएगा। यह एक बहुत अच्छी बात है कि अपराध की रोकथाम के लिए और पुलिस की मदद करने जनता भी आगे आई है। सरकारी हाई डेफिनेशन कमरे तो इनस्टॉल है साथ ही इन कैमरा को इंस्टॉल करने पर काफी हद तक पुलिस को मदद मिलेगी। इस बेहतरीन कार्य की सराहनीय की जा रही है।