रतलाम / रात्रि गश्त दौरान जुएं के अड्डे पर दबिश, 09 जुआरियो को जुंआ खेलते पकड़ा, एक आरोपी हुआ फरार
रतलाम,18 अप्रैल (इ खबर टुडे)। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान जुए के अड्डे पर दबिश दे डाली। दबिश में पुलिस ने नौ आरोपियों को जुए खेलते रंगे हाथो गिरफ्तार किया जब की एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 14040/- रूपये व 102 ताश को जप्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाट रोड पर अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर बैठकर कुछ लोग दो अलग अलग घेरा बनाकर ताश पत्तो से जुआ खेलकर रूपये पैसो का दाव लगाकर अवैध लाभ कमा रहे है। तत्काल दबिश दी जाए तो पकडे जा सकते है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर दबिश दी गई। दबिश में अस्सु उर्फ असलम के घर की छत पर 10 लोग जो पाँच पाँच का अलग अलग गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से ताश पत्ते खेलते हुए मिले।
पुलिस ने घेराबंदी कर ताश पत्ते खेलने वालें व्यक्तियों को पकड़ा और एक व्यक्ति मौके से छत से कुदकर भाग गया। पकडे गए व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी रतलाम का होना बताया, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास ,सुभाष नगर रतलाम का होना बताया,पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी रतलाम का होना बताया।
दुसरे गोल घेरे से बैठे पहले व्यक्ति ने अपना नाम जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराहा रतलाम, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी रतलाम का होना बताया तथा मौके से भागे व्यक्ति का नाम अस्सु उर्फ असलम पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड रतलाम का होना बताया।
पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियों से कुल जुआ राशि 14040/- रूपये व 102 ताश पत्ते जप्त किये गए। आरोपीयो के विरूद्ध धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध क्रमांक-297/2025, धारा-13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम
1. मंजुर पिता स्व.अमीनुद्दीन शाह उम्र 54 वर्ष निवासी मदीना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
2. रमजानी पिता रसीद खलीफा उम्र 28 वर्ष निवासी वीरियाखेडी मैन रोड थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
3. सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी उम्र 64 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
4. अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ जाति पठान उम्र 50 वर्ष निवासी छोटु बादशाह के पास, सुभाष नगर रतलाम
5. समीर पिता रसीद खलीफा उम्र 24 वर्ष निवासी विरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
6. जावेद पिता अफसार खान उम्र 24 वर्ष निवासी वीरियाखेडी थाना ओ.क्षेत्र रतलाम
7. शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी शहर सराय आबकारी चौराह थाना दीनदयाल नगर रतलाम
8. रहीम पिता मो.समी पठान उम्र 52 वर्ष निवासी शेरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम
9. सागीर पिता मुबारिक शाह उम्र 37 वर्ष निवासी मदिना कालोनी थाना माणकचौक रतलाम
फरार आरोपी - असलम उर्फ आस्सु पिता अब्दुल रसीद निवासी हाट रोड थाना दीनदयाल नगर रतलाम
जप्त राशि- नगदी जुआ रकम 14040/- रूपये व 102 ताश विधिवत जप्त किया गया।
जुआरियो को गिरफ्तार करने में निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उनि. मुकेश सस्तिया, प्र.आर.568 हेमेन्द्र सिंह, प्र.आर.373 नारायण जादौन, आर.936 संजय कुशवाह, आर.36 सुर्यप्रसाद, आर.736 सोनु सुर्यवंशी,सैनीक मोहसिन खान की मुख्य भुमिका रही है।