{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पश्चिम रेलवे के  वडोदरा रेल मंडल के गोधरा-कांसुधी खंड में ब्‍लॉक के कारण रतलाम से चलने वाली  कुछ यात्री ट्रेने निरस्त कुछ ट्रेने  प्रभावित

 ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेने प्रभावित होगी
 

रतलाम,5 अप्रैल (इ खबरटुडे) ।  पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के गोधरा-कांसुधी खंड में समपार संख्‍या  4  पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण हेतु 06 अप्रैल, 2025 को अप लाइन पर 10.10 बजे से 14.40 बजे तक एवं 07 अप्रैल, 2025 को डाऊन लाइन पर 12.20 बजे से 16.50 बजे तक लगभग 4.30 घंटे का ब्‍लॉक प्रस्‍तावित है । प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

06 अप्रैल, 2025 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 69190 दाहोद आणंद मेमू निरस्‍त रहेगी।

06 अप्रैल, 2025 को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस रतलाम मंडल में 1.35 घंटे रेगुलेट होगी।


07 अप्रैल, 2025 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69117 वडोदरा दाहोद मेमू गोधरा – दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।