Ratlam News: आंधी और जोरदार बारिश के कारण फ्लेक्स होर्डिंग व शेड उड़े और दुकानों में भी घुसा पानी
Ratlam News: नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार दोपहर 12.50 बजे से करीब आधे घंटे तक आंधी के साथ तेज बारिश हुई। नाले चोक होने से निकासी रुकी और सड़कों पर जलभराव हुआ। गंदा पानी सड़कों पर आने से रहवासी व राहगीर परेशान हुए। तेज हवा से कई पेड़ों की टहनियां टूटीं। सिटी के बाजार में छांव के लिए व्यापारियों ने जो हरी नेट बांधी थी वो गिर गई। फ्लेक्स-होर्डिंग तथा ग्रामीण क्षेत्र में घरों के शेड उड़ गए। कच्चे मकानों की दीवारें ढहीं। पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम आंबा व दौलत्पुरा में ज्यादा नुकसान की सूचना है। जावरा ब्लॉक के मिंडाजी संगम स्थल पर मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मेले के दुकानदारों को काफी नुकसान भी हुआ है।
क्षेत्र में पखवाड़ेभर से मौसम ऐसा ही है। मंगलवार देर शाम 5 एमएम बारिश हुई थी लेकिन बुधवार दोपहर 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा। नगर के रतलामी गेट चौराहा, हम्मालपुरा, गवली मोहल्ला तिराहा, अस्पताल रोड, इकबालगंज, नीमचौक क्षेत्र में जलभराव हुआ। गवली मोहल्ले के पास दुकानों में पानी घुस गया। इस वार्ड के पार्षद कान्हा हाड़ा व हम्मालपुरा निवासी अमजद कादरी ने बताया नालों की सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी। वहीं नपा अधिकारी लोकेश विजय का कहना है कि लोग नालों में प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन डाल रहे। इससे नाले जाम हुए। सफाई शुरू करवा दी है।
कई जगह बिजली बंद आंधी से कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। समय रहते फाल्ट सुधार कर इसे बहाल किया। बारिश के बाद तापमान 2 डिग्री गिरा।। दोपहर में यह 35 डिग्री तक रहा है। अभी सप्ताहभर और बादल व कभी-कभी बारिश का पूर्वानुमान है।