मेंटेनेंस कार्य के चलते पालिया यार्ड स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट रात्रिकालीन अवधि में 8 दिनों तक रहेगा बंद / इंदौर-बरेली एक्सप्रेस चलेगी एलएचबी रेक से
रतलाम, 05 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के फतेहाबाद–चंद्रावतीगंज–इंदौर रेल खंड के बारोती–पालिया के मध्य स्थित पालिया यार्ड के लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 238 पर ट्रैक मशीन द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे।
इन कार्यों के चलते लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 238 को 07/08 दिसम्बर 2025 की रात्रि से आगामी 8 दिनों तक प्रतिदिन रात 23.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु बंद रखा जाएगा। इस अवधि में सड़क उपयोगकर्ताओं को असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
इंदौर-बरेली एक्सप्रेस चलेगी एलएचबी रेक से
यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14320/14319 इंदौर बरेली एक्सप्रेस के पारंपरिक आईसीएफ रेक को एलएचबी(लिंक हॉफमैन बुश) रेक से बदलने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 14320 इंदौर बरेली एक्सप्रेस, इंदौर से 19 फरवरी, 2026 से तथा गाड़ी संख्या 14319 बरेली इंदौर एक्सप्रेस बरेली से 18 फरवरी, 2026 से एलएचबी रेक से चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात शयनयान श्रेणी और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक होगी और संरक्षा में भी वृद्धि सुनिश्चित होगी।
रेलवे में ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काज़ीपेट–बल्हारशाह खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर संचालित होने वाली तथा रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
09 फरवरी 2026 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर–कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया गूडूर – विजयवाड़ा – काज़ीपेट – मौला अली सी केबिन – निज़ामाबाद – मुदखेड – पिंपल खुंटी चलेगी।
07 फरवरी 2026 को कोच्चुवेली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली–इंदौर एक्सप्रेस वाया गूडूर – विजयवाड़ा – काज़ीपेट – मौला अली सी केबिन – निज़ामाबाद – मुदखेड – पिंपल खुंटी संचालित होगी।
02 एवं 09 फरवरी 2026 को तिरुपति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति–हिसार स्पेशल वाया गूडूर – विजयवाड़ा – काज़ीपेट – मौला अली सी केबिन – पिंपल खुंटी चलेगी।
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।