{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / शराब के नशे में पुत्र ने उतारा पिता को मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार 
 

 
 

रतलाम, 11 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिखेड़ी में हुई  सनसनीखेज हत्या को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुत्र ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नानूराम पिता मांगीलाल मोंगिया 60 वर्षीय निवासी ग्राम सिखेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई गणपत लाल और पुत्र राधेश्याम दोनों शनिवार की रात में शराब पी रहे थे। शराब पीते समय दोनों में पैसे की बात को झगड़ा हो गया। जगराम कितना बढ़ गया है की राधेश्याम ने अपने पिता गणपत लाल के सिर में लकड़ी से जोरदार वार कर दिया जिससे गणपत लाल के दाहिने आंख के ऊपर और नाक के ऊपर खून निकलने लगा। वारदात के बाद गणपत मेरे घर आकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो गणपत लाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी राधेश्याम के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी के नेतृत्व में एक टीम  गठित की हुई। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी राधेश्याम पिता गणपत लाल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. गायत्री सोनी थाना प्रभारी नामली, उनि कन्हैया अवास्या उनि.के. के. पटेल, सउनि जुगलकिशोर रावत, सउनि प्रदीप शर्मा, प्र.आर. कांतिलाल औहरिया, आर. माखनसिंह, आर. स्नेहपालसिह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।