{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 चांदी के लालच में रिश्तेदारों ने ही कर दी वृद्धा की हत्या, पुलिस ने किया करमदी के कुएं में मिली वृद्धा की लाश का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार 

 
 

रतलाम,1 नवम्बर(इ खबर टुडे) । महज चांदी के कड़ो की लालच में दो आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार वृद्धा की हत्या कर डाली। समीपस्थ ग्राम  करमदी के कुएं में एक दिन पूर्व मिली महिला की लाश के मामले को जब पुलिस ने सुलझाया तो पता चला कि मृतका की हत्या  गला दबाकर की गई और फिर पैरों में पहनी हुई चांदी की कड़िया लूटी गई। आरोपी महिला के रिश्तेदार ही निकले। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़बड़ स्थित शराब दुकान में चोरी के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

शनिवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों मामलों का खुलासा किया।  एसपी अमित कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को माणकचौक थाना अंतर्गत ग्राम करमदी मांगरोल रोड के किनारे स्थित कुएं में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। मृतिका की पहचान सीताबाई पति नानूराम 80 वर्ष निवासी सज्जनपाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से होना पाया गया। जिससे मामला हत्या का निकला।

एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन और माणकचौक थाना प्रभारी पी.आर. डावरे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने 12 घंटे में ही तकनीकी विश्लेषण, भौतिक साक्ष्य, सूचनाओं के आधार पर मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतिका सीताबाई की हत्या के आरोप में दिनेश पिता गोवर्धनलाल 25 वर्ष एवं नानालाल पिता गोवर्धनलाल 27 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मांगरोल को गिरफ्तार किया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी महिला के दूर के  रिश्तेदार हैं। घटना वाले दिन दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर महिला को उनके मायके बिलपांक मिलाने ले गए थे। महिला ने अपने पैर में 750 ग्राम वजनी चांदी के कड़े पहने हुए थे। चांदी के कड़ों को लूटने के इरादे से आरोपियों ने करमदी में सुनसान स्थान पर महिला की गला घोटकर हत्या की और पैर से चांदी के कड़े निकाल कर शव कुएं में फेंक दिया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

मामले के खुलासे में माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डाबरे, उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह राठौर, दीपक बोरासी, साइबर सेल रतलाम आदि की सराहनीय भूमिका रही।

बड़बड़ शराब दुकान की चोरी का खुलासा 

एसपी अमित कुमार ने औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़बड़ स्थित शराब दुकान में हुई चोरी का भी खुलासा किया।  एसपी ने बताया कि 27 अक्टूबर को अज्ञात बदमाश बड़बड़ स्थित शराब दुकान से नगद राशि चोरी कर ले गए थे। पुलिस टीम ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान विनीत पिता स्वर्गीय सुनील भंडारी 23 साल निवासी मेघनगर जिला झाबुआ हाल मुकाम कोमल नगर रतलाम के रूप में की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी के 25,040 रुपए बरामद किए हैं। मामले को सुलझाने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, ध्यान सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक रितेश पाटीदार ,पवन मेहता आदि की भूमिका रही।