रतलाम मंडल से होकर चलने वाली हिसार – तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस के चार – चार फेरे बढ़ाने का निर्णय
रतलाम,24 नवम्बर (इ खबर टुडे)। यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 07717/07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाओं का विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति–हिसार स्पेशल को पहले 26 नवंबर 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल को 30 नवंबर 2025 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब बढ़ाते हुए दोनों दिशाओं में चार–चार अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।
विस्तारित फेरों का विवरण
गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति–हिसार स्पेशल तिरुपति से 03 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक एवं इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल हिसार से 07 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक चार- चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी
यात्रियों से अनुरोध है कि कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।