कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की गुड गवर्नेंस की अभिनव पहल, 200 से अधिक युवा जिले में ट्रैफिक मित्र बने
रतलाम ,03 दिसंबर (इ खबर टुडे ) रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एस पी अमित कुमार, एडिशनल एसपी राकेश खाखा, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे, ट्रैफिक डीएसपी आनंद गोले , सी एस पी रतलाम की उपस्थिति में ट्रैफिक मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कलेक्टर ने स्वयंसेवा के आधार पर युवाओं के ट्रैफिक मित्र बनने पर हर्ष जताया। कलेक्टर ने कहा कि ट्रैफिक से हर व्यक्ति रोज किसी ना किसी रूप से प्रभावित होता है, आपकी छोटी सी पहल का दूरगामी प्रभाव होगा। जब आमजन सेवा कार्य से जुड़ते हैं , तो अन्य लोग भी प्रभावित होते हैं।
ट्रैफिक की व्यस्तता में 2 घंटे का समय देना भी पर्याप्त है। ट्रैफिक मित्र वह व्यक्ति है जो पुलिस के साथ मित्र की तरह खड़े रहकर यातायात के नियमों का पालन कराए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन ट्रैफिक मित्रों को फर्स्ट एड और सी पी आर की ट्रेनिंग भी कराए।
ट्रैफिक डी एस पी आनंद गोले ने बताया कि अभी ट्रैफिक मित्रों को आई डी , फ्लोरोसेंट जैकेट और विसल दी गई है। प्रशिक्षण में ट्रैफिक मित्रों को ट्रैफिक सिग्नल, शासन की योजनाओं और ट्रैफिक यूथ क्लब की जानकारी दी गई। आनंद गोले ने बताया कि गोल्डन हावर महत्वपूर्ण है, दुर्घटना के पहले घंटे में अस्पताल पहुंचाने पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सकती है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि राहवीर योजना के अंतर्गत यदि एक या एक से अधिक राहवीर मोटर वाहन से जुड़ी किसी गंभीर दुर्घटना में एक से अधिक पीड़ितों की जान बचाते हैं, तो पुरस्कार राशि प्रति बचाए गए पीड़ित व्यक्ति के लिए 25000/- रुपए होगी, जो प्रति राहवीर अधिकतम 25000/- रुपए होगी।
प्रत्येक पुरुस्कार के साथ एक सराहना प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा दुर्घटना के मामलों में कैशलेस योजना अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर उपचार हेतु डेढ़ लाख रुपये की सहायता देकर 7 दिन तक के लिए निःशुल्क उपचार मिलेगा।
प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि नेशनल हाई वे पर दुर्घटना होने पर 1033 नंबर पर कॉल करें, किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल 108 नंबर अथवा 112 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाना चाहिए। ट्रैफिक मित्रों को शहर के सभी व्यस्त चौराहों का भ्रमण कराया गया और उन्हें मौके पर कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
नए ट्रैफिक मित्र अनिता धाकड़, विशाल सिंघाड़ा , कमलेश डाबी , गायत्री मकवाना , पायल मकवाना, पायल, सीताराम भाबर , अतुल चौहान , अजय पारंगी , गोविंद मईड़ा, जीवनलाल चारेल , नागेश राठौर ,हीरालाल नंदुजी , हर्षवर्धन शमी, कार्तिकेय शर्मा , पूनम चौरसिया, आयुषी वर्मा , मयंक सेन, चिराग देवड़ा , रितेश डामर , सीमा मईड़ा, गोपाल पारगी, यश मईडा आदि ने अपनी स्वेच्छा आधार सेवा का स्थान तय किया