{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 सारथी संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय - कलेक्टर

 कलेक्टर ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ दिवाली मनाई
 
 

रतलाम 18 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। सारथी , सेन्टर फॉर एम्पावरमेंट ऑफ स्पेशली एबल पिपल , तिरुपति नगर रतलाम  द्वारा स्वावलंबन अभियान के तहत  धनतेरस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अशोक चौटाला, श्रीमती स्वाति सोलंकी, लायंस क्लब  रतलाम समर्पण की श्रीमती श्वेता बिंचुलकर, रीता दीक्षित, कविता व्यास आदि की उपस्थिति में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को दीपावली के अवसर पर उपहार भेंट किए गए। 

कार्यक्रम के दौरान संचालक ने बताया कि संस्था के बच्चों ने आत्मनिर्भर होकर अपने स्वयं के बल पर आय अर्जित करके इस बार की दीपावली मनाई है। कलेक्टर ने कहा कि यह एक पावन पुण्य कार्य होकर ईश्वर के प्रति समर्पण की अभिव्यक्ति है, ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मन प्रफुल्लित हुआ है ,  विशेष प्रकार के बच्चों में सृजनशीलता होने के कारण इतनी सुंदर दीपक का निर्माण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में इन बच्चों द्वारा तैयार किया जा रहे कलात्मक कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा तथा एक स्थाई स्थान पर भी इनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का डिस्प्ले किया जाएगा। 

अधिक से अधिक लोग इनके द्वारा तैयार किए गए दीपक का क्रय करे ताकि होनहार बच्चों में आत्मनिर्भरता और गौरव का भाव विकसित हो। श्री अशोक चौटाला ने बताया कि स्नेह संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से रतलाम में इस प्रकार की संस्था की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों द्वारा बच्चों की समझ बोझ और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होने के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में सृष्टि समाज सेवा संस्थान और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के श्री गौरव शर्मा द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।