{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन का जनसुनवाई के दौरान अदभुत कार्य, विकलांग बुजुर्ग की समस्या का बिना आवेदन किया मौके पर निराकरण 

 
 

रतलाम, 06 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में एक रोचक मामला देखने को मिला। जनसुनवाई का समय समाप्त होने के बाद भी एक विकलांग बुजुर्ग ट्राइसाइकिल की मांग करते हुए सभाकक्ष में आवेदन के बिना ही पंहुच गया। कक्ष में मौजूद जिला पंचायत की सीईओ वैशाली जैन ने तत्काल समस्या सुनी और बुजुर्ग की समस्या का मौके पर निराकरण किया। 

मंगलवार को हुई कलेक्टोरेट में जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत की सीईओ वैशाली जैन का मानवीय रूप देखने को मिला। जनसुनवाई का समय एक बजे समाप्त होने पश्चात सभी विभागों के संबधित अधिकारी भी जा चुके थे, तभी सुभाष नगर से आये ढेड़ बजे एक बुजुर्ग को विकलांग होने से ट्राइसाइकिल की जरुरत होने समस्या लेकर पंहुचा। बुजुर्ग व्यक्ति के पास आवेदन भी नहीं था। परन्तु सीईओ वैशाली जैन ने बुजुर्ग की समस्या को बड़ी ही सहजता से सुनकर संबधित विभाग सामाजिक न्याय के अधिकारी को बुलाकर तुरंत निराकरण करवाया। यही नहीं सीईओ वैशाली जैन ने विकलांग बुजुर्ग का मोबाइल नंबर भी अपने मोबाईल में दर्ज किया ताकि बुजुर्ग व्यक्ति से फीडबैक ले सके।