{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 चिन्हांकित बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी नम्बर प्रदाय करने हेतु 6 से 25 नवम्बर तक शिविर आयोजित होंगे

 
 

रतलाम, 05 नवंबर(इ खबर टुडे)। शासन के निर्देशानुसार जिले में जन्मे 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चो की पहचान हेतु जनपद स्तर पर क्लस्टरवार एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर 22 सितंबर से 30 अक्टूबर तक स्कीनिंग शिविरो का आयोजन कर दिव्यांग बच्चो को चिन्हांकित किया गया है। चिन्हांकित बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी नम्बर प्रदाय करने हेतु 6 से 25 नवम्बर तक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयो में शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

 कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार स्क्रीनिंग शिविरो में चिन्हांकित बच्चों का अभिलेख संधारित करते हुए खण्ड स्तर/जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड विभिन्न विशेषज्ञों अस्थि रोग, नेत्र रोग, ई.एन.टी रोग, मनोचिकित्सक, मेडिसिन विशेषज्ञ भी  शिविरो में उपस्थित होकर सेवाएं प्रदान करेंगे ।

 6 नवंबर को  जनपद पंचायत रतलाम, नगर निगम रतलाम, नगर परिषद नामली धामनोद में शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत जावरा, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद बडावदा में 7 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत कार्यालय आलोट, नगर परिषद आलोट, ताल में 13 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा।

जनपद पंचायत  कार्यालय पिपलोदा, नगर परिषद पिपलोदा में 14 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत सैलाना, नगर परिषद सैलाना में 20 नवंबर को शिविर आयोजित होगा। जनपद पंचायत  कार्यालय  बाजना में 21 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा। जिला स्तरीय शिविर, जिला चिकित्सालय रतलाम के संपूर्ण जिले के लिए  25 नवम्बर को आयोजित होगा। सभी  शिविर प्रातः 11 बजे  से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे।