{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 गणना पत्रक भरने हेतु आ रही कठिनाइयों का समाधान के लिए मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, 

 
 

रतलाम, 21 नवंबर (इ खबर टुडे)। एस आई आर का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं हेतु विधानसभा क्षेत्र 220-रतलाम सिटी के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है। 

अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -220 रतलाम सिटी आर्ची हरित ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 140 के मतदान केन्द्र स्थल नाहर पब्लिक स्कूल कमरा नं. 05 में शिविर लगाया जाएगा, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 के मतदान केन्द्र स्थल विजय विद्या मंदिर शा. प्रा. शा. भवन नवीन हाकीम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 153 के मतदान केन्द्र स्थल शैरान पंचान जमातखाना तलैया के पास दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 191 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय कार्यपालन यंत्री म. प्र. शासन लो. नि. वि. रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 के मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पूर्वी भाग) नवीन भवन तलैया आफिसर कालोनी रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय जिला सैनानी नगर सेना मुख्यालय सिविल लाईन दायी ओर में, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 मतदान केन्द्र स्थल शा. आजाद प्रा. विद्यालय (पश्चिमी भाग) नवीन भवन तलैया के पास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 मतदान केन्द्र स्थल डा. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय सभागृह कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (दक्षिणी भाग) में, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय रतलाम विकास प्राधिकरण, हाथीखाना रोड रतलाम (उत्तरी भाग) रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 के मतदान केन्द्र स्थल नव उन्नत कन्या मा. वि. लो. नि.वि. कार्यालय के सामने हाथीखाना रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 के मतदान केन्द्र स्थल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 के मतदान केन्द्र स्थल शा. सुभाष प्रा. वि. क्रमांक -2 पैलेस रोड रतलाम में लगेगा। 

इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 201 के मतदान केन्द्र स्थल कार्यालय नगर निगम, नगर निगम रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली उत्तरी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 203 के मतदान केन्द्र स्थल श्रीमाली धर्मशाला चक्की वाली गली दक्षिणी भाग श्रीमालीवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 1 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 10 (शा भवन) नागरवास रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 206 के मतदान केन्द्र स्थल शासकीय उ. मा. वि. क्रमांक 01 माणकचैक दक्षिणी भाग में, मतदान केन्द्र क्रमांक 207 के मतदान केन्द्र स्थल मदर टेरेसा हाई. से. स्कूल मेन रोड पेलेस रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 के मतदान केन्द्र स्थल शा. महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल कोठारीवास नागरवास रतलाम कक्ष क्रमांक 16, मतदान केन्द्र क्रमांक 209 के मतदान केन्द्र स्थल शा. प्रा. वि. सूरजपोल कक्ष क्रमांक 1 (शा. भवन) भोयरा बावडी रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 210 के मतदान केन्द्र स्थल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. वि. कोठारीवास कक्ष क्रमांक 12 शा. भवन कोठारीवास रतलाम में शिविर आयोजित किये जा रहे है।