रसोई से बाहर निकली और ढह गया मकान
Ratlam News: शुक्रवार सुबह आजाद चौक के पास पाठक गली में एक कच्चा टीनशेड का मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
मकान में रहने वाली 75 वर्षीय रुक्मणबाई चौधरी उस समय अकेली थीं। वह रसोई में गैस चूल्हे पर रोटी बना रही थीं। तभी बर्तन धोने के लिए बाहर निकलीं और उसी क्षण पूरा मकान ढह गया। जैसे ही आवाज गूंजी, आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे।
सूचना मिलते ही सरपंच युसूफ खान, उपसरपंच बलराम बैरागी, राकेश पाठक और आरक्षक प्रकाश भास्कर मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया और मलबा हटवाया गया। जब अंदर पहुंचे तो देखा कि चूल्हे पर तवा रखा था और गैस जल रही थी। सरपंच ने तुरंत गैस बंद कर दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कुछ देर बाद पटवारी सुनील बोस पहुंचे और पंचनामा तैयार किया। गांव में लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।