{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बसें ओवरलोड, यात्री दम घुटने और छत पर लटकने को मजबूर

 

Ratlam News: रक्षाबंधन पर्व के मौके पर जावरा बस स्टैंड पर भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। 50 सीटर बसों में 100 से ज्यादा लोग सवार हो रहे हैं, जिससे महिलाओं का दम घुट रहा है और पुरुष यात्री बसों की छत पर लटककर सफर करने को मजबूर हैं। यात्रियों के लिए बसों की संख्या कम है और वे जगह न मिलने के कारण ऐसे जोखिम भरे सफर करते हैं।

बस स्टैंड से रोजाना लगभग 150 बसें चलती हैं, लेकिन त्योहारों के समय यात्री संख्या बहुत बढ़ जाती है। इस दौरान बसों की रूट और समय संबंधी जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र नहीं होने से यात्री परेशान होते हैं और बार-बार बसों के चक्कर लगाते रहते हैं। यात्रियों का कहना है कि पूछताछ केंद्र बनाना चाहिए ताकि बसों की समय-सारिणी और किराए की सही जानकारी मिल सके।

स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई है। त्योहारों के समय चोरी और चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए बस स्टैंड पर पुलिस जवानों की तैनाती आवश्यक है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

रेलवे स्टेशन पर भी लंबे रूट की ट्रेनें पूरी तरह बुक हैं। कई लोग बसों की प्री-बुकिंग कर सुरक्षित सफर करना चाहते हैं। स्टेशन से रोजाना लगभग 18 ट्रेनें चलती हैं, जिनमें कई डेली और वीकली ट्रेनें शामिल हैं।

प्रशासन को चाहिए कि त्योहारों पर बसों की संख्या बढ़ाए और यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।