{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम जिले के कुशलगढ़ में रपट से बहा बाइक सवार, लोगों ने बचाया

 

Ratlam News: रतलाम जिले के कुशलगढ़ में रपट से बहा बाइक सवार तेज बहाव के पानी में बह गया। जिले के जावरा क्षेत्र में लगातार बारिश से लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। शनिवार दोपहर ग्राम कुशलगढ़ में खाल की रपट पर पानी बह रहा था। बावजूद गांव का ही लाल खान व उसके साथी वहां से निकले। पानी का बहाव अधिक होने से इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक तेज बहाव के साथ खाल में बह गई। लाल खान व साथी बहने लगे लेकिन वे संभल गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया। 

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बचाया

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे खाल में उतरकर बाइक निकालने का प्रयास किया। हालांकि शाम तक बाइक नहीं मिली। पिपलौदा थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया का कहना है कि शुक्र है जनहानि नहीं हुई। जहां भी पुलिया पर पानी हो, वहां किसी भी स्थिति में लोग पार ना करें। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।