भगत की कोठी - काचीगुडा एक्सप्रेस को 04 जनवरी से बड़नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव
रतलाम, 02 जनवरी (इ खबर टुडे) । यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बड़नगर रेलवे स्टेशन का ठहराव दिया जा रहा है। 04 जनवरी, 2026 को माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं श्री बालयोगी उमेशनाथ अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ करेंगे।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 03 जनवरी, 2026 से भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी - काचीगुडा एक्सप्रेस का बड़नगर रेलवे स्टेशन पर 04 जनवरी, 2026 को आगमन/प्रस्थान 11.38/11.40 बजे होगा।
इसी प्रकार 03 जनवरी, 2026 से काचीगुडा से चलने वाली गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा - भगत की कोठी एक्सप्रेस का बड़नगर रेलवे स्टेशन पर 05 जनवरी, 2026 को आगमन/प्रस्थान 06.05/06.07 बजे होगा।
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।