श्री राम धाम खेडापा के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्द राम शास्त्री जी का शुभ आगमन 8 सितंबर को,निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रतलाम, 07 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रामस्नेही संप्रदाय के श्री राम धाम खेडापा (राजस्थान) के उत्तराधिकारी संत श्री गोविन्द राम शास्त्री जी नर्मदा नगर में अपना चातुर्मास सम्पन्न करने के पश्चात लगभग चार सौ संत वृन्द के साथ दि.8 सितम्बर को रतलाम पधार रहे हैैं। उनके शुभ आगमन पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
श्री बड़ा रामद्वारा के उत्तराधिकारी संत श्री ध्यानदास रामस्नेही ने बताया कि संत समुदाय लगभग 50 चार पहिया वाहनों से 8 सितम्बर की शाम लगभग 5.30 बजे रतलाम में कालिका माता मन्दिर पंहुचेगा। कालिका माता के दर्शनों के पश्चात समस्त संत समुदाय,संत श्री गोविन्द राम शास्त्री जी को भव्य शोभायात्रा के रुप में पुरोहित जी का वास स्थित श्री बडा रामद्वारा में लेकर आएगा,जहां वे भक्तो और श्रद्धालुओं से भेंट करेंगे। संत श्री गोविन्द राम जी रामद्वारा में रात्रि विश्राम के पश्चात 9 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे संत वृन्द के साथ खेडापा के लिए प्रस्थान करेंगे ।