{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अगस्‍त क्रांति राजधानी तेजस एक्‍सप्रेस का दाहोद रेलवे स्‍टेशन पर होगा ठहराव

 
 

रतलाम,15 जुलाई (इ खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के  दाहोद रेलवे स्‍टेशन पर गाड़ी संख्‍या 12953/12954 मुम्‍बई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन – मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी तेजस एक्‍सप्रेस  का प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 12953 मुम्‍बई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी तेजस एक्‍सप्रेस दाहोद रेलवे स्‍टेशन पर 16 जुलाई 2025 से रुकेगी। इस ट्रेन का दाहोद आगमन 23.38 बजे एवं प्रस्‍थान 23.40 बजे होगा।

गाड़ी संख्‍या 12954 हजरत निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी तेजस एक्‍सप्रेस दाहोद रेलवे स्‍टेशन पर 17 जुलाई, 2025 से रुकेगी। इस ट्रेन का दाहोद आगमन 02.31 बजे एवं प्रस्‍थान 02.33 बजे होगा।