लहसुन-प्याज मंडी में ढेर नीलामी जारी, ट्रॉली की मांग खारिज, शिफ्टिंग की योजना पर काम
Ratlam News: नगर की खाचरौद नाका लहसुन-प्याज मंडी में उपज की नीलामी अब भी ढेर में ही होती रहेगी। कुछ किसानों ने ट्रॉली में नीलाम करने की मांग की थी, लेकिन बहुमत ढेर में नीलामी के पक्ष में होने के कारण प्रशासन ने मौजूदा व्यवस्था बनाए रखने का निर्णय लिया। ट्रॉली और ढेर में नीलामी को लेकर किसानों के दो अलग-अलग गुट अपनी मांग रख रहे थे। एसडीएम ने दोनों पक्षों की बैठक ली। ट्रॉली में नीलाम की मांग करने वाले किसान नेताओं की बात नहीं मानी गई, जिसके बाद उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया और वहां से चले गए।
किसान नेता रामविलास धाकड़ और गणेश धाकड़ ने कहा कि ढेर नीलामी में उपज की बिक्री धीमी और कम हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रॉली में नीलाम शुरू की जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों की उपज बिक सके और उन्हें रात मंडी में नहीं रुकना पड़े। हालांकि, मंडी अधिकारियों ने बताया कि ढेर नीलामी में ज्यादा उपज बिक रही है। भारतीय किसान संघ के ललित पालीवाल, शिवनारायण धाकड़ और राम पटेल ने कहा कि ढेर में नीलाम की व्यवस्था सही है और विवाद नहीं होता। ट्रॉली में नीलाम शुरू होने पर दलाल सक्रिय हो सकते हैं और टोकन बिक्री व विवाद की स्थिति बन सकती है।
इसके अलावा, किसानों ने मंडी में पहले से पल्ली बिछाकर जगह रोकने वालों और प्लेटफॉर्म से पानी टपकने की शिकायत की। एसडीएम ने मंडी सचिव को सुधार के निर्देश दिए। सीएसपी, तहसीलदार और मंडी निरीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि फिलहाल ढेर नीलामी की व्यवस्था जारी रहेगी। किसान संघ ने सुझाव दिया कि लहसुन-प्याज मंडी को अरनियापीथा नई मंडी प्रांगण में शिफ्ट किया जाए। वहां पर्याप्त जगह है, जिससे खरीदी की गति बढ़ेगी, अन्य व्यापारी भी हिस्सेदार बनेंगे, और जावरा सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी। एसडीएम ने सचिव को निर्देश दिए कि पूरी योजना बनाकर पेश करें, शिफ्टिंग में बाकी अड़चनें, व्यापारी की मांग और संभावित समाधान सहित विस्तृत प्लान तैयार किया जाए।