रतलाम / शहर में फिर हुई चाकूबाजी, घटना में चार युवक घायल, एसपी अमित कुमार आधी रात पहुंचे अस्पताल
रतलाम,01जनवरी(इ खबर टुडे)। जिले में पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था होने के बावजूद स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में नए वर्ष के स्वागत के कुछ समय बाद ही बुधवार–गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना हो गई। जिसमें एक युवक ने दो स्थानों पर चाकू से हमला कर चार युवको को घायल कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दो जगह हमला, चार घायल
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने पहले रेलवे स्टेशन के पास शर्मा रेस्टोरेंट के सामने चाकू से हमला किया और इसके बाद जावरा फाटक क्षेत्र में दूसरी वारदात को अंजाम दिया। हमले में कालू पिता नानूराम 35, हनीसिंह पिता रूपसिंह 19, चेतन रेशमिया 21 और मनीष पिता रतनलाल 26 घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाने से सौ मीटर दूर वारदात
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस स्थान पर चाकूबाजी हुई, वहां से जीआरपी थाना महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद बदमाश ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकानें बंद करवाईं और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया।बदमाश के पास से खटकेदार चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमला किन कारणों से किया गया।
सख्ती के दावों पर भारी हकीकत
गौरतलब है कि नए साल से पहले तीन दिन का सघन चेकिंग अभियान, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, बदमाशों पर नजर और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जैसे उपाय किए गए थे।इसके बावजूद स्टेशन रोड जैसे इलाके में चाकूबाजी की घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं।