{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: लव-जिहाद को लेकर रतलाम जिले में आक्रोश, बाजना बाजार हुआ बंद

 

Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य में लव-जिहाद के खिलाफ जनता में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में लोगों द्वारा लव-जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा हैं। प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग अब रतलाम जिले में भी पहुंच चुकी है। सोमवार को लव-जिहाद के विरोध में पहली बार रतलाम जिले के बाजना शहर में बाजार बंद रखा गया। 

पाठकों को बता दें कि बाजहीरो बाइक शोरूम के संचालक रफीक शेख पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। एक दिन पहले रविवार को पुलिस ने छेड़छाड़ का केस बनाया था। इसकी पत्नी भी हिंदू है, जिसने धर्म परिवर्तन कर विवाह किया था। आदिवासी समाज ने मुस्लिम युवक द्वारा समाज की युवती को फंसाकर लव जिहाद करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में दुकानदारों ने सोमवार को स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। हिंदू समाज ने आदिवासी बंधुओं के साथ मिलकर रैली निकाली और ज्ञापन दिया। पुलिस ने आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित युवती के सोमवार को रतलाम कोर्ट में धारा 164 में बयान हुए। इसमें उसने बताया कि 3 साल पहले मेरी शादी हुई थी। इसके 2 महीने बाद में किराए के मकान में बाजना में रहती थी। एक दिन रफीक ने मेरे घर में घुसकर जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया था। डर के कारण मैं चुप रही। रविवार को करवाई रिपोर्ट में उसने बताया था कि शनिवार की सुबह रफीक मेरे मायके आया और धमकी देने लगा। उसने मेरे परिवार को धमकाया कि इसे ससुराल भेजने के बजाय मेरे साथ भेजो। मैं शादी के पहले रफीक से बात करती थी लेकिन वह शादी के बाद भी मेरे पीछा करता था। उसने मुझे धमकाया था कि यदि मुझसे बात नहीं की तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा।

इधर, सोमवार सुबह 11 बजे क्षेत्रवासी तहसील परिसर में इकट्ठा हुए। यहां से दोपहर 12.30 बजे जुलूस निकालकर थाने पहुंचे। दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे तक धरना दिया। इसके बाद एसपी के नाम एसडीओपी को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि मुस्लिम युवक अशिक्षित युवतियों को फंसाकर लव जिहाद फैला रहे हैं। रफीक ने क्षेत्र की आदिवासी युवती के घर पहुंचकर कीटनाशक दवाई पीने की धमकी देकर साथ चलने के लिए उस पर दबाव बनाया था। इसकी पत्नी राजपूत समाज की है। इसी ने उसका धर्म परिवर्तन करवाया है। इसने पहले भी एक हिंदू समाज की युवती को अपने पास रख रखा था। उसके बच्चे भटक रहे हैं। कुछ सालों में रफीक ने काफी संपत्ति इकट्ठा की है, इसकी जांच करवाएं।

अशिक्षित आदिवासी युवतियों को प्रेम में फंसाकर लव जिहाद फैला रहे आरोपी

पहले भी यहां एक मुस्लिम युवक ने महिला के नाम की आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे थे। उस समय महिला ने बहादुरी दिखाकर युवक को पकड़वाया था। लव जिहाद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। समझाइश देने के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया जमीन पर बैठ गए। सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर माने। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि गोविंद डामर, भेरूसिंह डामर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, दलसिंह डोडियार, नरेंद्र वसुनिया, हीरालाल भाभर, बहादुर डामर, ललित गरवाल, लखजी चरपोटा, जगवंता डामर, हिंदू संगठन के कमलेश ग्वालियरी आदि मौजूद रहे।

पली ने कहा: मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया

आरोपी रफीक की पत्नी हसीना शेख ने बताया कि अपनी मर्जी से 23 साल पहले शादी और धर्म परिवर्तन किया था। 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है। रुपए के चक्कर में महिलाएं उनके पीछे पड़ी रहती हैं। मेरे देवर व मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। मैंने सुरक्षा की मांग की है। बाइक की डीलरशिप मेरे नाम है। डर के मारे बाजना छोड़ बच्चों के साथ बाहर आई हूं।

युवती को उसके मायके और ससुराल वाले नहीं ले गए

दुष्कर्म की शिकार युवती कहीं आत्महत्या ना कर ले इसलिए उसे मायके व ससुराल वाले नहीं ले गए। इस पर पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर रतलाम भेज दिया। यहां से पुलिस उसे कोर्ट ले गई और बयान करवाए। टीआई रणजीत सिंगार ने बताया कि युवती के कोर्ट में बयान के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।