{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 डीआरएम की स्पेशल ट्रेन की टक्कर से रेलवे लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत

 मृतक को नहीं मिली कोई सहायता राशि 
 
 

रतलाम,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। मण्डल रेल प्रबन्धक डीआरएम के लिए विशेष रुप से चलने वाली डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे लाइन पर काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। रेलवे लाइन पर काम करने के दौरान रेल अधिकारी की ही ट्रैन  की चपेट में आकर मौत होने के बावजूद मृतक के परिजनों को रेलवे की और से कोई सहायता प्रदान नहीं की गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्र्राम धौंसवास के समीप बने धौंसवास रेलवे ब्रिज क्र.450 पर पोल क्र.365/35 और 365/36 के बीच मनोज पिता भगवान दास मेवाडे 40 नामक युवक शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे  पाथ वे की नप्ती लेने के लिए चढा था। नरसिंहगढ निवासी मनोज मेवाडे पाथ वे की नप्ती लेकर जैसे ही ब्रिज पर चढा कि उसी समय मन्दसौर की तरफ से डीआरएम स्पेशल ट्रेन आ गई,जिसकी टक्कर लगने से मनोज मेवाडे ब्रिज से नीचे जा गिरा।

ब्रिज से गिरने से मनोज मेवाडे अत्यन्त गंभीर रुप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड दिया। मनोज की मृत्यु की सूचना मिलते ही नामली पुलिस मौके पर पंहुची। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया गया। मामले की जांच कर रहे नामली थाने के एएसआई जुगल किशोर रावत ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके भाई को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मृतक मनोज मेवाडे,रेलवे ब्रिज का काम करने वाली ठेकेदार कम्पनी का कर्मचारी था। वह मूल रुप से बाराद्वारी नरसिंहगढ जि.राजगढ का निवासी था,लेकिन वर्तमान में रीग गार्ड कालोनी भोपाल में रहता था। चूंकि मृतक रेलवे का कर्मचारी नहीं था,इसलिए डीआरएम स्पेशल की टक्कर से उसकी मौत होने के बावजूद उसे रेलवे की ओर से कोई सहायता राशि नहीं दी गई है।  अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के समय डीआरएम स्पेशल में स्वयं डीआरएम अश्वनी कुमार मौजूद थे या नहीं ।आमतौर पर डीआरएम स्पेशल ट्रैन में स्वयं डीआरएम या एडीआरएम यात्रा करते है।