रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर भव्य कार्यशाला; विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के 'प्रभावी मंत्र'
रतलाम ,24 दिसंबर (इ खबर टुडे )। कलेक्टर कार्यालय (खाद्य) जिला रतलाम के मार्गदर्शन में आज रॉयल कॉलेज, सालाखेड़ी कैंपस, रतलाम में 'राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस' के अवसर पर एक दिवसीय विस्तृत कार्यशाला एवं जागरूकता प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों की सूक्ष्म बारीकियां समझाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद गोले (जिला आपूर्ति अधिकारी) ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "जागो ग्राहक जागो" केवल एक नारा नहीं बल्कि आपकी शक्ति है। आपने दोषपूर्ण वस्तुओं और भ्रामक विज्ञापनों के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ ही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के लाभों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि भारत भूषण( सहायक नियंत्रक, नापतौल विभाग) ने माप और तौल में हो रही धोखाधड़ी से सावधानी रखने की सलाह दी, उन्होंने तराजू और इलेक्ट्रॉनिक तौल काटे से सही व गलत वजन तौलने की पहचान बताई। मशीनों के प्रमाणीकरण एवं सील की जानकारी भी प्रदान की ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि शैलेष गुप्ता (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) ने अपने उद्बोधन में बताया कि"शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान के तहत बताया कि एक जागरूक उपभोक्ता ही मिलावटखोरी को रोक सकता है। आपने विद्यार्थियों को घरेलू स्तर पर छोटे-छोटे प्रयोगों के जरिए खाद्य शुद्धता की जांच करना सिखाया और अनिवार्य रूप से FSSAI लाइसेंस चेक करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि नरेश सकलेचा (जिला पर्यावरण प्रमुख, ग्राहक पंचायत) ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण को उपभोक्ता जागरूकता से जोड़ते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया। आपने बताया कि प्लास्टिक कचरा किस तरह कैंसर जैसी बीमारियों का कारक बन रहा है और विद्यार्थियों को 'प्लास्टिक मुक्त परिसर' बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि अनुराग लोखंडे (मालवा प्रांत उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) ने कहा कि उपभोक्ता समाज की धूरी है। आपने ग्राहक पंचायत के माध्यम से किए जा रहे कानूनी संघर्षों के उदाहरण दिए और विद्यार्थियों से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां खाद्य सुरक्षा विभाग, नाप-तौल विभाग और एचपी गैस (HP Gas) द्वारा स्टॉल्स लगाए गए। यहां विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों की सत्यता, गैस सिलेंडर की सुरक्षा और खाद्य पदार्थों में मिलावट पकड़ने का लाइव डेमो दिया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक शाम लालवानी, अमित अग्रवाल, कमलेश मोदी, रूमी कॉन्ट्रैक्टर, सत्येंद्र जोशी, राजेश व्यास, डॉ. प्रदीप जैन ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रॉयल कॉलेज से डॉ अमित शर्मा, प्रो कपिल केरोल, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. मृदुला उपाध्याय, डॉ संदीप सिद्ध, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ संतोष पाटीदार, डॉ धर्मेंद्र मकवाना, प्रो. गजराज सिंह, प्रो. निर्मल जादौन, प्रो. यक्षेंद्र , प्रो. नैन्सी धीमन, प्रो. अलका उपाध्याय, प्रो. अंकिता पाटीदार, प्रो. मिताली पुरोहित, प्रो. कहकशां चिश्ती, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो. मीनाक्षी गोयल, एवं प्रो. प्रांजल गौतमी का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन और आभार डॉ प्रवीण मंत्री द्वारा व्यक्त किया गया।