{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / भारी बारिश में जलभराव एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एस डी ई आर एफ सहित प्रशासनिक अधिकारी तैनात

 बाढ राहत कार्य निरंतर जारी
 
 रतलाम,05 सितंबर(इ खबर टुडे)। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एस डी ई आर एफ सहित प्रशासनिक अधिकारी नदी/नालों, पुल/पुलियाओं पर सतत् निगरानी रखे हुए है। 

एसडीएम, तहसीलदार/नायब तहसीलदार नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आमजन को बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति में सहायता प्रदान कर रहे है एवं नदी/नाले पार नहीं करने एवं पुल /पुलियाओं पर बाढ़ का पानी होने की स्थिति में आवागमन नहीं करने के लिए समझाईश दे रहे है। घरो मे पानी भरने की स्थिति मे रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं।

 हाथीखाना रतलाम में जल भराव की सूचना पर एस डी ई आर एफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। नाली का चैंबर ब्लॉक था, पत्थर हटा दिया गया है पानी कम हुआ है। रतलाम शहर में जलभराव की स्थिति वाले सभी ईलाको मे टीम तैनात हैं। बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारी निगरानी बनाये हुए है।