विद्यार्थी परिषद् ने मुझे सिखाया मंच पर भाषण देना - एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा
विद्यार्थी परिषद् ने जोड़ा युवा शक्ति को राष्ट्रवाद से
दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है परिषद्
रतलाम ,28 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज यहाँ कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने देश की युवा शक्ति को राष्ट्रवाद से जोड़ने का काम किया है। विद्यार्थी परिषद् अपने कार्यकर्ताओ की क्षमताओं को निखारने का काम करती है। विद्यार्थी परिषद् ने ही मुझे मंच पर भाषण देना सिखाया है। डॉ यादव अभा विद्यार्थी परिषद् के प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।
स्थानीय रूद्र पैलेस में आयोजित अभा विद्यार्थी परिषद् के प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का युवा नेतृत्व भविष्य की जो अपेक्षाए है उसके मान से ठीक चल रहा है। शिक्षा के साथ छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे पर अपने स्पष्ट विचार बनाकर देश के युवाओं को राष्ट्रवादी सोच के साथ एक संगठित मंच के रूप में आगे बढ़ रहा है।
सीएम ने कहा कि मैं मंच पर माइक पर भाषण देता हूं यह संभव विद्यार्थी परिषद से ही हुआ है। मुझे इस बात का गर्व है। सीएम ने देरी से आने पर क्षमा भी मांगी। सीएन ने कहा कि परिषद समय पर आने की कहती है। राज-काज की व्यवस्था में गलती हो जाती है मुझे उम्मीद है कि आप क्षमा करेंगे।
ना बाए ना दाए सीधे बेधड़क चलती है परिषद।
सीएम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1950 में हुई। वह दिन और आज का दिन है परिषद ने अपनी स्पष्ट लाइन रखी। ना दाएं और ना बाएं सीधे सड़क बेधड़क चलती है। जो लाइन है उसमें ना सरकार देखते है और ना असरकार देखते है। जो देखते है राष्ट्रवादी भाव देखते है। विश्व का बड़ा युवा संगठन है तो वह विद्यार्थी परिषद है।
विपक्षी विचारधाराओ पर प्रहार
सीएम ने कहा कि परिषद की काम के पीछे की जो सोच है वह अपने आपमे में अनुकरणीय है। परिषद के अपने एक-एक कार्यक्रम को उठाकर देख लो। युवाओं को मंच के सामने घंटे बैठा ले। कोई दूसरा संगठन करके दिखा दे। यह काम केवल विद्यार्थी परिषद ही कर सकती है। अनुशासन के मामले में युवाओं को ताने सुनने पड़ते है। अनुशाससित युवा शक्ति बनाने में उन सबको जवाब देने का प्रयास किया है जो हम पर प्रश्न उठाते थे। इस समाज के अंदर के ठीक लोगों का चयन करके उनके अपने जीवन की लाइन बनाकर देश भक्ति का भाव जगाने के लिए अगर कोई संगठन है तो वह विद्यार्थी परिषद है। उन्होंने कहा कि हमारी विरोधी विचारधाराएं हमें नीचा दिखाने का प्रयास करती है लेकिन परिषद् के अनुशासित और योग्य कार्यकर्ताओ के कारन उनके प्रयास निष्फल हो जाते है।
कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने परिषद की कार्ययोजना के बारे में बताया। साथ ही आरजीपीवी के माध्यम से यूनिवसिर्टी खोलने की बात कही। सीएम ने भाषण के दौरान अभाविप के तीनों प्रांत मालवा, विंध्य व महाकौशल में तीन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की।