बरौनी-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 और 12 नवंबर को,रतलाम से होकर चलेगी स्पेशल ट्रैन
रतलाम, 06 नवम्बर(इ खबर टुडे) । त्योहारों के दौरान यात्रियो को सुविधा देने के उद्देश्य से तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बरौनी से अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन कापरिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05261/05262 बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल दोनों दिशाओं में 2-2 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 05261 बरौनी अहमदाबाद स्पेशल, बरौनी से 11 एवं 12 नवम्बर 2025 क्रमश: मंगलवार एवं बुधवार को 22.00 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 08.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन(00.25/00.30 गुरुवार एवं शुक्रवार), नागदा(01.10/01.12) एवं रतलाम(02.00/02.10) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05262 अहमदाबाद बरौनी स्पेशल,अहमदबाद से 13 एवं 14 नवम्बर 2025 क्रमश: गुरुवार एवं शुक्रवार को 14.20 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन 19.30 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम(20.20/20.25, गुरुवार एवं शुक्रवार), नागदा (21.00/21.02) एवं उज्जैन (22.00/22.05) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर,आरा, बक्सर, पं. दिन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना,कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा,रतलाम, गोधरा, छायापुरी एवं आणंद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।