रतलाम / 29 अगस्त से गुलाब चक्कर में सात दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन होगा
कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के करकमलो से होगा शुभारंभ
Aug 22, 2025, 20:25 IST
रतलाम,22 अगस्त(इ खबर टुडे)। गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से सात दिवसीय आकांक्षी हाट आयोजित होगा। इस सात दिवसीय हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट, विभिन्न स्थानीय उत्पाद, स्थानीय खाने पीने के स्टॉल, सरकारी योजनाओं की जानकारी, प्रदर्शनी आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसमें पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी सामग्री और उत्पाद की सीधे बिक्री करेंगे, जहां से कोई भी किसी भी सामान को बहुत ही रीजनेबल दर पर क्रय कर सकते है। खाने पीने की विभिन्न डिश का लुत्फ उठा सकते है और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक ही जगह प्राप्त कर सकते है।
इस आकांक्षी हाट का शुभारंभ 29 अगस्त को कैबिनेट मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर हाट के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।
उक्त हाट में जिला प्रशासन सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करता है। इसमें सहभागिता कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करे तथा लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर देश को शक्तिशाली बनाने में सहभागी बने।