{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / गुलाब चक्कर में सात दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन 29 अगस्त से किया जायेगा 

 कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप करेंगे हाट का शुभारंभ
 
 रतलाम, 26 अगस्त(इ खबर टुडे)। गुलाब चक्कर रतलाम में सात दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन 29 अगस्त से 4 सितंबर तक किया जाएगा। इस आकांक्षी हाट का शुभारंभ 29 अगस्त को कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा।

सात दिवसीय हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, मक्का, मोटा अनाज, चना, मूंग, मोठ, दालें, मुंगफली व मुंगफली के दाने, सब्जी, फल, गाय व भैंस का गृह निर्मित शुद्ध घी, शहद के साथ ही गमलों के लिए जैविक वर्मी खाद तथा अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, मक्का पोहा, सेव मुरमुरा, रतलामी नमकीन की विशेष हर तरह की वेराइटी में नमकीन, विंध्यवेली उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट रेशम चूड़ी, ब्लॉक प्रिंट चादर, भगवान की पोशाक, मुकुट, तिलक, सिंदूर, धूप, अगरबत्ती विभिन्न प्रकार के रंग, श्री गणेश जी की मूर्तियां, पूजन थाली, बांस से निर्मित कलात्मक घरेलू उपयोगी सामग्री, सजावटी सामग्री, झाड़ू, मेकरम झूमर, विभिन्न तरह के खिलौने, रेडीमेड खादी वस्त्र कुर्ता पजामा, सलवार सूट, साड़ी, गमछा, नेपकिन और बैग, पर्स आदि विभिन्न स्थानीय उत्पाद की विशाल श्रृंखला के साथ ही साथ स्थानीय खाने पीने के स्टॉल, जहां आप एक ओर गरमा गरम पकौड़ी से ले कर विभिन्न स्थानीय डिश, मक्का की रोटी-उड़द दाल, मक्का की राबड़ी, दाल बाफले, पानिये सहित स्थानीय पेय नमकीन छाछ तो दूसरी ओर मावे और मलाई से बनी कुल्फी और आइसक्रीम का लुफ्त उठा सकते है। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त कर लाभ उठा सकते है।

आकांक्षी हाट में पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी अपनी सामग्री और उत्पाद को सीधे बिक्री करेंगे। जहां से कोई भी किसी भी सामग्री को बहुत ही रीजनेबल दर पर क्रय कर सकते है व खाने पीने की विभिन्न डिश का लुफ्त उठा सकते है और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा गुलाब चक्कर में प्रति दिन रात 8 बजे से लाइटिंग शो, संगीत और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। जहां आप भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा को उभार सकते हो।

उक्त हाट में जिला प्रशासन रतलाम के सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करता है। इसमें सहभागिता कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करे तथा लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर देश को शक्तिशाली बनाने में सहभागी बने।

इस संबंध में वेंडर आदि पूछताछ के लिए जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार (7000754611) तथा एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री जेपी चौहान (83499 01501) से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।