{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शासन संधारित देवालयों के पुजारियों हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला के संबंध में बैठक आयोजित

 
 

रतलाम 17 दिसंबर(इ खबर टुडे ) । शासन संधारित देवालयों में कार्यरत पुजारियों के लिए प्रस्तावित उन्मुखीकरण कार्यशाला के आयोजन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, उज्जैन से उपसंचालक  श्रेयस गोखले, अधीक्षक सुश्री रूबी यादव, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय सहित अन्य अधिकारीगण सहित धर्मस्व शाखा से  देवांश योगी उपस्थित थे।

 

बैठक में अवगत कराया गया कि संभाग स्तरीय पुजारी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 28 दिसंबर को कालिदास अकादमी, उज्जैन में किया जाएगा, जिसमें रतलाम जिले से चयनित 25 पुजारी सहभागिता करेंगे। 

कार्यशाला का उद्देश्य पुजारियों को शासन की योजनाओं, देवालय प्रबंधन, वित्तीय नियमों, अभिलेख संधारण तथा सेवा से संबंधित दायित्वों के प्रति जागरूक करना है। बैठक के दौरान उपस्थित पुजारियों द्वारा देवालय संचालन, प्रशासनिक प्रक्रियाओं एवं अन्य विषयों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपसंचालक श्रेयस गोखले द्वारा उज्जैन में आयोजित होने वाली कार्यशाला की रूपरेखा, उद्देश्य एवं प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा ने पुजारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर से संचालित योजनाओं एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा पुजारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबध में पूर्व में कलेक्‍टर द्वारा देवस्थान की जिला स्तर पर बैठक ली जाकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की जा चुकी है, जिसमें राजस्व अधिकारियों को समस्याओं को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। 

 

अधीक्षक सुश्री रूबी यादव ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश संचालनालय धार्मिक न्यास का कार्यालय अब भोपाल से स्थानांतरित होकर उज्जैन में स्थापित कर दिया गया है। इससे देवालयों से संबंधित कार्यों एवं समस्या-निवारण के लिए संबंधित व्यक्तियों को अब उज्जैन कार्यालय में सीधे मार्गदर्शन एवं समाधान प्राप्त हो सकेगा।