{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / देर रात कबाड़ा गोडाउन में लगी भीषण आग, सुबह तक नहीं बुझी

शहर के बीचों बीच स्थित है कबाड़ा गोडाउन, दमकल की कई गाड़िया भी आग पर नहीं कर पाई काबू 
 
 

रतलाम, 11 नवंबर (इ खबर टुडे)। शहर के बीचों-बीच स्थित एक कबाड़ा गोदाम में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे कई दूर तक देखी जा सकती थी। दमकल की कई गाड़ीया भी आग पर काबू नहीं कर पाई। सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से बच गया। 

जानकारी के अनुसार शहर के बीचो-बीच स्थित हाट रोड स्थित लच्छू कबाड़ा के गोडाउन पर देर रात लगभग 12 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे कई ऊंची ऊंची दिख रही थी और धुआं पूरे शहर में फैल रहा था। गनीमत रही कि आग आसपास घरो में नहीं पहुंची, किसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। एसडीएम, तहसीलदार के प्रशासनिक अधिकारी, सीएसपी सहित थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने का प्रयास करने में जुटे रहे। 

देर रात 12 बजे लगी आग इतनी भीषण थी कि सुबह 10 बजे तक आग पर काबू नहीं हो पाया गया था। दमकल की कई गाड़ियां उस आग पर काबू नहीं कर पाई। कबाड़ा गोदाम के अंदर एक गैस की टंकी भी रखी गई थी, जिससे वेल्डिंग का काम होता था। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा घटित होने से बच गया।  

रहवासियों में दहशत का माहौल
शहर के बीचों बीच स्थित कबाड़ा गोदाम के आसपास कहीं रहवासी क्षेत्र और कई मकान बने हुए हैं कुछ दूरी पर दो निजी अस्पताल भी है। जिससे सभी में दहशत का माहौल बन गया। रहवासियों पर गोडाउन संचालक का इतना खौफ है की रहवासी शिकायत करने से भी घबरा रहे है।