समस्त नव युवक मण्डल बाजना एवं तेरापंथ युवक परिषद, रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
रतलाम, 18 सितम्बर( इ खबर टुडे ) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में मेगा ब्लड डोनेशन विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें यूवाओ ने काफी बढ़ चढ़ कर रक्त दान करा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वसुनिया, सरपंच बाजना रामजी निनामा ,अशोक मूणत, जैन श्री संघ अध्यक्ष संदीप नाहर,मांगीलाल खराड़ी उपसरपंच रौनक लूणावत,पैसा एक्ट जिला समन्वयक दिनेश वसुनिया,मुस्लिम समाज सदर जफ़र पठान, भाजपा मंडल महामंत्री विवेक पालरेचा,श्याम उपाध्याय, कल्याण सिंह चौहान, शुभम अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में स्वागत वाचन तेरापंथ युवक परिषद के रौनक गांधी द्वारा लिखित सुमित मूणत द्वारा उदबोधन किया गया।जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाए दी l इस अवसर पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का बहुमान किया गया l
युवावर्ग में निधि गौरव कटारिया ,वंदना बेन, दीपक पंवार,निखिल टेलर,हिमांशु अग्रवाल,अजय राठौर,चाहत पंवार,गजेंद्र शर्मा, रितेश मूणत, मयूर कोठारी, अर्जुन टॉक,शेखर राठौर,मुस्लिम कमेटी के जफर पठान, जमाल खान , नवयुवक मित्र मंडल का सराहनीय सहयोग रहा l
अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रक्त दान महा दान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के सभी सदस्य डॉ जायसवाल, डॉ. हिमांशु राव, डॉ. संजीव कुमार वर्मा, बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी, एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बाजना थाना से प्रेम सिंह निनामा,शंकर शिंदे,नरवर सिंह,दीपक,विजय पूरी की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही अभियान से जुड़ी सभी प्रविष्टियाँ रही।कार्यक्रम का संचालन विमल कोठरी द्वारा किया गया! सभी का आभार भाजपा मंडल महामंत्री विवेक जैन ने माना l