मामूली बात को लेकर चलती ट्रैन में हुई चाकूबाजी, घायल कोच अटेंडर अस्पताल में भर्ती,नाबालिग आरोपी हिरासत में
रतलाम,15 नवंबर (ई खबर टुडे)। बांद्रा से चलकर शकूरबस्ती जाने वाली ट्रैन में बीती रात चाकूबाजी की घटना घटित हुई। ट्रैन में मौजूद एक नाबालिग युवक ने मामूली बात को लेकर कोच अटेंडेंट पर चाकू से हमला कर दिया। घायल कोच अटेंडेंट को जीआरपी पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जीआरपी पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के अनुसार बांद्रा से चलकर शकूर बस्ती जाने वाली ट्रेन में रतलाम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचने के 15 मिनट पहले कोच न. बी 4 में मौजूद एक नाबालिग युवक ने मामूली बात पर ट्रेन के कोच अटेंडर अभिषेक पिता प्रताप सिंह 20 वर्षीय को चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ के साथ जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जीआरपी पुलिस में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुईस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया विधि विरूद्ध बालक रतलाम निवासी होकर कुछ दिनों पहले घर से भाग गया था और कल ही वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसका विवाद हुआ और उसने चाकूबाजी कर दी।