{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 

रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन

 
रतलाम  06 नवंबर(इ खबर टुडे ) ।आज 6 नवंबर को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,  रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया।

जिसमे भाग लेने वाली कुल 16 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्‍यू के उपरांत कुल 88 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, जिसमें से  3 कंपनियों द्वारा 23 प्रतिभागियों को अप्रेंटिसंशिप हेतु चयनकिया गया l चयनित प्रतिभागियों को संस्‍था के प्रशिक्षण अधीक्षक एच. के. बाथम द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई |

चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्‍ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा-4 , भारतीय अक्सा द्वारा-1, कॉर्पोरेट देखो वेंचर द्वारा-1, अंकलेरिया ऑटोमोबाइल्स द्वारा-4, इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा-1, श्रीराम लाईफ इंश्‍योरेंस द्वारा-12, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा-9 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से जस्‍ट डॉयल, इन्‍दौर द्वारा-10, मदरसन ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजिज एण्‍ड इंजीनियरिंग, सानंद द्वारा-8, क्‍वीस कॉर्प(टाटो मोटर्स), सानंद द्वारा-11, माही ग्रूप ऑफ एजुकेशन, बांसवाडा द्वारा-1, जेबीएम ऑटो लि., फरीदाबाद द्वारा-6, टीमलीज सर्विसेस (इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक), मुंबई द्वारा-3, न्‍यू झील फैशन वियर, बदनावर द्वारा-5, युनिकेम लेबोरेटरीज लि., पीथमपुर द्वारा-6 एवं ब्लिकिंट कमर्शियल प्रा. लि., बैंगलोर द्वारा-6 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।

 कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल-98 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया | इस रोजगार मेले के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा अधिकृत चिकित्सा दल में  भी सम्मिलित हुआ, जिन्‍होने मेले में पधारे सभी प्रतिभागियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों तथा संस्‍था स्‍टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया l 

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक श्रीमती आयुषी बैरागी एवं सहायक प्रबंधक श्री विजेंद्र आचार्य द्वारा मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्‍याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्‍वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, PMFME, पीएम स्‍वनिधि योजनाओं के कुल 475.85 लाख की राशि के स्वीकृत लोन के 131 स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को विति‍रत किये गये तथा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई l 


जिला रोजगार कार्यालय जिला रतलाम द्वारा अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई l संस्‍था के प्रशिक्षण अधीक्षक एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया, मंच संचालन संस्था के वरिष्‍ठ प्रशिक्षण अधिकारी  एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार आजीविका मिशन के अमरसिंह तोमर, संस्‍था के TPO प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के अनुप खटवानी द्वारा व्‍यक्‍त किया गया |