{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / दूसरे के टिकट पर यात्रा कर रहे 35 यात्रियों से वसूला गया एक लाख से ज्यादा का जुर्माना

 
 

रतलाम, 08 नवम्‍बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन पर टिकट जाँच के दौरान गाड़ी संख्‍या 09085 मुम्‍बई सेंट्रल – इंदौर तेजस स्‍पेशल में दूसरे यात्रियों के नाम पर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान 35 यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल 1,23,550 की राशि वसूल की गई।

07 नवम्‍बर को मुम्‍बई सेंट्रल से रवाना हुई इस गाड़ी के कोच संख्‍या बी–5, बी–6 एवं बी–7 में ऑन ड्यूटी चेकिंग स्‍टाफ द्वारा नियमित टिकट जांच की जा रही थी। इस दौरान कुछ यात्रियों द्वारा पहचान पत्र प्रस्तुत न करने पर संदेह होने पर विस्तृत जांच की गई, जिसमें पाया गया कि 35 यात्री अन्‍य व्यक्तियों के नाम पर जारी टिकट पर यात्रा कर रहे थे।

चेकिंग स्‍टाफ द्वारा तत्‍काल वाणिज्‍य नियंत्रण कक्ष रतलाम को इसकी सूचना दी गई। वाणिज्‍य नियंत्रण कक्ष द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। गाड़ी के इंदौर स्‍टेशन पहुंचते ही संबंधित कोचों की घेराबंदी कर सभी संदिग्ध यात्रियों की पहचान की गई एवं नियमानुसार 1,23,550 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

इस संयुक्त कार्रवाई में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य), मुख्य टिकट निरीक्षक, 8 चेकिंग स्‍टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के  निरीक्षक व 8 जवान, साथ ही जीआरपी के निरीक्षक एवं 6 जवान शामिल रहे। वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं जीआरपी द्वारा संयुक्‍त रूप से इस कार्यवाही को धैर्यपूर्वक और सुसंगठित ढंग से अंजाम दिया गया ताकि अन्‍य यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।