Ratlam News: रतलाम जिले से अमानत में खयानत का बड़ा मामला आया सामने, पुलिस ने किया केस दर्ज
Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम जिले से अमानत में खयानत का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पाठकों को बता दें कि रतलाम जिले में नगरा सोसायटी (बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था) में 31 लाख से ज्यादा की आर्थिक अनियमितता का मामला सामने आया है।
पुलिस ने सेवानिवृत्त हो चुके सोसायटी के सहायक प्रबंधक फकीरचंद प्रजापत निवासी नगरा और लेखापाल आनंदीलाल जैन निवासी थावरिया बाजार के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। अगस्त में सोसायटी के सदस्यों ने इसकी शिकायत की थी।
11 जुलाई 2024 को की गई थी शिकायत
जांच के आधार पर नगरा सोसायटी के प्रबंधक राहुल केलवा ने स्टेशन रोड थाने में आवेदन दिया था। इसमें बताया था कि 11 जुलाई 2024 को मैंने किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर आर्थिक अनियमितता करने की शिकायत की थी। इसके बाद किसानों ने 20 अगस्त 2024 को जनसुनवाई में कलेक्टर से भी शिकायत की थी। इसके बाद सहकारिता जिला रतलाम के उपायुक्त एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम के महाप्रबंधक द्वारा जांच करवाई गई।
उपायुक्त की जांच में पाई गई लाखों रुपए की अनियमितता
उपायुक्त की जांच में 7 लाख 45 हजार 798 रुपए और महाप्रबंधक की जांच में 23 लाख 57 हजार 87 रुपए की आर्थिक अनियमितता पाई गई। कुल 31 लाख 2 हजार 885 रुपए की आर्थिक अनियमितता सामने आने पर थाने में आवेदन दिया।
प्रबंधक केलवा ने बताया कि 97 किसानों के खातों में आर्थिक अनियमितता की गई है। आरोपियों ने सोसायटी के सदस्यों के खाते में राशि चढ़ाकर उनका खाद दूसरों को बेच दिया और रुपए रख लिए थे।
सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है। इसमें और भी लोगों के नाम सामने आए तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
प्रजापत सेवानिवृत्त हो गए जैन किए जा चुके हैं सस्पेंड
प्रबंधक केलवा के अनुसार आरोपी प्रजापत 2024 में सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं लेखापाल आनंदीलाल जैन को जांच के दौरान सस्पेंड कर दिया था।