रतलाम / फोरलेन हाइवे पर पिकअप वाहन से 192 पेटी अवैध शराब जप्त, ड्राइवर व साथी हुए फरार
रतलाम,13 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत फोरलेन हाइवे स्थित बडोदा फन्टा पर पिकअप वाहन से अवैध शराब की 192 पेटी को पुलिस ने जप्त किया है। तस्करी के आरोपी ड्राइवर और साथी मोके से फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नामली थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की बडोदा फन्टा फोरलेन अवैध शराब की तस्करी हो रही है। मुखबिर की सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अति.पुलिस राकेश खाखा तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली से उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या के नेतृत्व में टीम गठीत हुई।
गठीत टीम ने फोरलेन स्थित बड़ोदा फन्टा पर गश्त एवं चैकिंग के दौरान अवैध शराब के परिवहन कर रहे एक सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक GJ01KT3994 गाडी को रोका तो गाड़ी के ड्राइवर और साथी मौके से फरार हो गए। जप्त गाड़ी की तलाशी लेने पर 165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर किमती 4,55,400 रुपये तथा 27 खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर किमती 2,20,300 रुपये कुल 2213 लीटर किमती 6,75,700 रुपये व एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप किमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 11,75,700 रुपये जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 342/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिन्द्रा पीकअप के अज्ञात चालक व साथी की तलाश की जा रही है।
जप्त मश्रुका
165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर किमती 4,55,400 रुपये
27 खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर किमती 2,20,300 रुपये
( कुल अवैध शराब 2213 लीटर किमती 6,75,700 रुपये )
एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप वाहन क्रमांक GJ01KT3994 किमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 11,75,700 रुपये
शराब की गाडी पकड़ने में उप.निरी. कन्हैया अवास्या, उनि कमल कुमार पटेल, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्रआर.917 कांतिलाल औहरिया, आर.37 अंतिम चौहान, आर.680 स्नेहपालसिंह, आर.183 अविनाश यादव, आर.1037 शांतिलाल, पुलिस थाना नामली एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।