रतलाम / जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आए 105 आवेदन, निराकरण हेतु संबंधित विभाग को दिए निर्देश
रतलाम, 23 सितंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश बाथम एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 105 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई में डॉ. देवीसिंह कॉलोनी के रहवासियों ने आवेदन दिया कि कॉलोनी में सरकारी नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही थी। कॉलोनी की दो महिलाओं ने झूठे आवेदन पत्र के आधार पर सरकारी नल काट दिये गये हैं। नगर निगम द्वारा आश्वासन दिया गया कि जब तक नल नही लगेंगे तब तक पानी के टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी। लेकिन दो महिलाओं ने पार्षद से कहकर टेंकर की सुविधा बंद करवा दी। आज दिनांक तक कॉलोनी में नल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। हम रहवासियों को 5 किमी. दूर से पानी लाना पड़ता है। निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
आवेदक विनोद पिता मांगीलाल परमार निवासी ग्राम बड़ावदा तह. जावरा ने आवेदन दिया कि वह वार्ड नं. 04 मकान नं. 20 जवाहर मार्ग ग्राम बड़ावदा में कच्चा मकान का निर्माण कर रहा है। मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। ग्राम पंचायत बड़ावदा में 2 से 3 बार मकान का पट्टा जारी करने हेतु आवेदन दिया गया था किंतु आज दिनांक तक पट्टा जारी नहीं किया गया हैं। निराकरण हेतु सीएमओ बड़ावदा को निर्देशित किया गया।
आवेदक अशोक पिता नारायण नायक निवासी ग्राम नोलक्खा ने बताया कि पत्नी की बीमारी के कारण 13 जून को आकस्मिक मृत्यु हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चों को पालने में समस्या आ रही है। शासन के द्वारा बीमारी से आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन किया। निराकरण हेतु एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया।