राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी
Jul 19, 2025, 09:25 IST
भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज (शनिवार) सुबह भी जारी है।
मौसम को देखते हुए शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कोटा बैराज के तीन गेट सात-सात फीट तक खोले गए हैं। टोंक के बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं।
ऑरेंज अलर्ट- जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, जालोर और सिरोही
येलो अलर्ट- चूरू, सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर