{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 Saras Ghee Price Increased: राजस्थान में सरस घी हुआ महंगा, प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाया गया रेट

 
Saras Ghee Price Increased: राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन प्रबंधन के द्वारा त्यौहार के सीजन में सरस घी के दामों में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी की गई है। राज्य में घी के बढ़ती मांग को देखते हुए दाम में ₹20 प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। अब शुक्रवार से सामान्य सरस घी का 1 लीटर का पैक 588 रुपए में मिलेगा।
 आपको बता दे कि अब डेरी भूत या दुकानों पर सरस घी का 1 लीटर का पैक 568 के जगह 588 रुपए मिलेगा। वही 588 वाला पैक 608 रुपए में मिलेगा।
15 लीटर के टिन पर बढ़े 300 रुपए
अगर 15 लीटर का टिन पैक की बात करें तो फिलहाल नॉर्मल घी 623 रुपए प्रति लीटर की बजाय 643 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। ऐसे में नॉर्मल घी के 15 लीटर के टिन की कीमत अब 9645 रुपए हो गई है। जबकि गाय के घी का 15 लीटर का टिन 643 रुपए की बजाय 663 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। ऐसे में गाय के घी के 15 लीटर के टिन की कीमत अब 9945 रुपए हो गई है।